कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सायबर सेल की कार्यवाही एक ही साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत आईपीएल सटोरियों पर की गई कार्यवाही, सटोरियो के द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये-पैसे का दांव लगाकर खिलाते थे, हार-जीत का सट्टा

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

जिला इकाई में लगातार आईपीएल सट्टा की शिकायतें प्राप्त होने पर उक्त अपराध में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर उचित कार्यवाही किये जाने डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं  विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, पुष्पेन्द्र बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने  प्रतीक चतुर्वेदी उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) के नेतृत्व में सायबर सेल से निरीक्षक आशीष कंसारी प्रभारी सायबर सेल एवं स्टाफ की विशेष टीम गठित कर आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त किये जाने थाना कवर्धा, पिपरिया, पाण्डातराई क्षेत्र में रवाना किया गया था। गठित टीम द्वारा अपने आसूचना तंत्र से जानकारी प्राप्त कर आईपीएल सटोरियों की पतासाजी कर संबंधित थाना स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही कर आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते पाये जाने पर उनकी गिरफ्तारी कार्यवाही किये जाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06,07 के तहत् थाना कवर्धा में 02 प्रकरण एवं थाना पाण्डातराई, पिपरिया, पुलिस चौकी पोडी, पुलिस चौकी बाजार चारभाठा में 01-01 प्रकरण की कार्यवाही किया गया है। इस प्रकार 06 प्रकरण में 06 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम – 

01. अमित चंद्रवंशी पिता शिवकुमार चंद्रवंशी ग्राम खरहट्टा थाना पाण्डातराई (थाना पाण्डातराई में कार्यवाही)

02. अजय पिता शत्रुहन चंद्रवंशी ग्राम लखनपुर थाना पिपरिया (थाना पिपरिया में कार्यवाही)

03. जगतारण पिता सरजू सोनवानी साकिन जमुनिया थाना कवर्धा (थाना कवर्धा में कार्यवाही)

04. मुकेश पिता भगवान सिंह ठाकुर साकिन सांरगपुरखुर्द थाना कवर्धा (थाना कवर्धा में कार्यवाही)

05. चन्द्रहास पिता अजय चंद्रवंशी साकिन कुसुमघटना चौकी पोड़ी थाना बोड़ला (चौकी पोड़ी में कार्यवाही)

06. मुकेश पिता रोशन जायसवाल साकिन वार्ड नंबर 02 रामनगर कवर्धा (चौकी बाजार चारभाठा में कार्यवाही)

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!