कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा नगर पंचायत पिपरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 02 मार्च 2025। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद  संतोष पाण्डेय नगर पंचायत पिपरिया में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम  आकांक्षा नायक ने नव निर्वाचित अध्यक्ष  घुरुवा राम साहू और अन्य पार्षदों को शपथ दिलाई। उपमुख्यमंत्री  शर्मा ने कहा कि पिपरिया नगर पंचायत में अब ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ पूर्ण बहुमत से नई सरकार का गठन हुआ है। यह सरकार अनुभवी नेताओं और युवा प्रतिनिधियों के संयोजन के साथ शहर के समग्र विकास को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पंचायत पिपरिया में राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा, जिससे नगर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का समुचित विकास संभव हो सके। विष्णुदेव सरकार का उद्देश्य पिपरिया को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाओं से युक्त बनाना है। हम शहर में जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्वच्छता और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों के नेतृत्व में इन प्रयासों को और गति मिलेगी, जिससे नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर मिलेगा और शहर की बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू,  मोतीराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक  अशोक साहू,  राजेन्द्र चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  सुशीला भट्ट, जिला पंचायत सदस्य  रामकुमार भट्ट,  कैलाश चंद्रवंशी, डॉ. वीरेन्द्र साहू  ईश्वरी साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  अनिल ठाकुर,  देवकुमारी चंद्रवंशी, गोपाल साहू,  सतविंदर पाहुजा,  क्रांती गुप्ता,  मुकेश अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष  विक्की अग्रवाल सहित समस्त जनप्रतिनिधि, पिपरिया के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उन्होंने नगर पंचायत पिपरिया के जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे जनसेवा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार शहरों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी और नागरिकों की भलाई के लिए लगातार काम करेगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान सभी को एकजुट होकर शहर के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!