कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हर व्यक्ति की दरिद्रता को मां शाकंभरी दूर करती है : घासी राम साहू

शाकम्भरी महोत्सव ग्राम घोटिया मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम घो टिया मे शाकम्भरी महोत्सव कोस रिया मरार (पटेल) समाज छुरिया द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को गाजे बाजे के साथ फटका फोड़कर कार्य क्रम स्थल तक किया गया। मुख्य अतिथि घासी राम साहू महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा ने माँ शाकम्भरी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना कर किया।तत्पश्चात् मुख्य अतिथि घासी राम साहू को फुल माला पहनाकर, बैच,तिलक लगाकर ,प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत सम्मान किया गया।

राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि घासी राम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति की दरिद्रता को मां शाकंभरी दूर करती है माता दुर्गा का ही रूप है मां शाकंभरी देवी समाज के गरीब परिवार के उत्थान के लिए समाज को एकजुटता से आगे आकर ऊपर उठाने का प्रयास करना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ेगा मां शाकंभरी देवी की जन्म उत्पत्ति के विषय में बताएं कि जब जब धर्म की हानि हुई है तब तब धरती पर अवतार लेते हैं।भगवान राक्षसों से लड़ते-लड़ते देवता गण थक गए थे तब इष्ट देवी शाकंभरी देवी रूप में प्रकट हुई और राक्षसों का संहार किया पुराणों के अनुसार 24 रूपों में एक रूप देवी का मां शाकंभरी भी है मां शाकंभरी ने फल फूल पेड़ पौधे विचित्र रूप में राक्षसों का नाश किया तब से शाकंभरी जयंती मनाई जाती है सभी को शाकंभरी महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

इस अवसर पर रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल,नैन सिंह पटेल परीक्षेत्रीय अध्यक्ष पटेल समाज, खेमचंद साहू प्रतिनिधि जनपद सदस्य, श्रीमती कविता मंडावी सरपंच, रामसूरत साहू पूर्व जनपद सदस्य, चित्रागंन साहू समाज सेवी, राजकुमार मिश्रा , भुखन धनकर, रामकुमार मंडावी, छत्रपाल पटेल ग्राम पटेल, एस कुमार सिन्हा ,रमेश्वर यादव ,बिहारी साहू, पवर सिंह सिंन्हा,सालिक राम पटेल पूर्व सरपंच,जन्म जय पटेल, पंचूराम पटेल ,दरबार सिंह पटेल,राम जी माली ,पुरूषोतम पटेल , भुवन पटेल,ओमकार पटेल, देवनाथ पटेल एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!