विविध

मनोज सिन्हा का प्रधिकरण मे नियुक्ति से खुज्जी विधानसभा आखिर क्यों मायुसी

सिन्हा राजनीतिक मे नेता के रूप नहीं समाजसेवी रूप मे जाने जाते है।
कटघरा न्यूज छुरिया ;-
नगर अध्यक्ष के रवैये के चलते कार्यकर्ता नहीं कर रहे खुशी का इजहार?
छत्तीसगढ़ मे हाल मे निगम मंडल प्रधिकरण का नियुक्ति हुआ जिसमे खुज्जी विधानसभा मे काग्रेंस नेता तरुण सिन्हा के बड़े भाई मनोज सिन्हा का पिछड़ा वर्ग प्रधिकरण सदस्य के रूप मे नियुक्ति हुआ है ।सूची जारी होते ही मनोज सिन्हा के गृह नगर छुरिया वआस पास के ग्रामीण क्षेत्रो मे पार्टी कार्यकर्ता व नेताओं के चेहरे मे खुशी बधाई मिठाई के बजाए मायूसी देखा जा रहा है जो राजनीति के क्षेत्र मे चर्चा का विषय है। सिन्हा के नियुक्ति ने कई सवाल खड़ा कर दिया है। खबर है मनोज सिन्हा शुध्द रूप से सरल व्यवहारीक समाजसेवी व्यक्ति है। राजनीति से इनका दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा नहीं है ।आज तक वे काग्रेंस संगठन मे कोई पद मे भी नहीं रहे इनकी पत्नी छुरिया नगर अध्यक्ष है ये अलग बात सिन्हा उनके सहयोग के रूप विभिन्न राजनीतिक आयोजन मे उनके साथ रहते है।
राजनीति क्षेत्र मे सिन्हा परिवार विधायक एक दूसरे के विरोधी*
।स्थानीय विधायक व सिन्हा
परिवार एक दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाते है।प्रदेश के आला नेताओ इस बात खबर है क्या यही वजह है इस नियुक्ति से जिला सगंठन व विधायक को दरकिनार रखा गया या हाल ही मे विधायक समर्पित सरपंचों के साथ भाजपा के सरपंचों द्वारा छुरिया जनपद मे सरकार के खिलाफ धरना मे बैठकर सरकार विरोधी नारे बाजी करने से राजनीतिक हल्को मे अपने ही सरकार का छवि खराब करने का लोगों ने आरोप भी लगाया बताते विधायक को उनके राजनीतिक वजूद का एहसास दिलानेआला नेताओं ने उनके विरोधी परिवार के गैर राजनीतिक व्यक्ति को पद दे दिया है ।वहीं आम चर्चा है स्थानीय वरिष्ठ काग्रेंसीयो मे इस नियुक्ति सेअन्दर ही अन्दर जमकरआक्रोश है। वैसे भी खुज्जी विधानसभा मे काग्रेंस वर्तमान मे अन्दर से कई धड़ो मे बटी हुआ है जिससे पार्टी के शीर्ष नेता अच्छे से वाकिफ है।
वहीं सिन्हा जी के नियुक्ति से आम कार्यकर्ताओ मे खुशी व जश्न नहीं मनना नगर अध्यक्ष का काग्रेंस के कार्यकर्ताओं का उपेक्षा करना दूकान आबटन पी एम आवास मे भेदभाव कर सत्ता दल के लोगों योजनाओं के लाभ से वचित रख कर विपक्ष के लोगों को लाभ दिलाना मेन वजह बताया जाता है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!