कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग जानकारी और चेतावनी ,बिगड़ सकते है कई जिलों मे मौसम रहे सावधान

वज्रपात होने. अंधड़ चलने और ओला वृष्टि की चेतावनी 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

चेतावनी-

प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रारोड, कोरबा, कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर नारायणपुर | कोंडागाँव तथा उसके लगे हुये जिलों में एक -दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, ओला वृष्टि होने तथा वज्रपात होने की संभावना है।

प्रदेश के कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर- चांपा, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगाँव तथा उसके लगे हुये जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात की संभावना है।

संभावित प्रभाव-

मेघगर्जन अथवा वज्रपात के समय समान्यतः अंधड़ चलने तथा ओला वृष्टि संभावित होता है। इसके कारण संचार साधनों तथा बिजली आपूर्ति भी बाधित होते है।

मेघगर्जन के समय घर से बाहर ना निकले इससे उच्च शक्ति की बिजली के कारण मानव, पशुओं, मकानो, भवनों की संरचना को नुकसान

ओलावृष्टि का प्रभाव आमतौर पर स्थानीय होता है लेकिन फसलों को विशेष रूप से महत्वपूर्ण चरणों मे नुकसान और बुनियादी ढांचे

में महत्वपूर्ण नुकसान हो सकता है। हल्की ओलावृष्टि के बाद भी कीट और रोग के हमले होते हैं। बाल वाली फसल तथा चना आदि पर्क फसलों में ज्यादा नुकसान होता है। यदि फसल पक गया हो तो तुरंत काटकर सुरक्षित स्थान पर भंडारण कर लें।

महंगे फसल को सुरक्षित रखने के लिए नेट अथवा इसी तरह के उपपाय करें जिससे फसल पर सीधा ओला वृष्टि का प्रभाव कम से कम हो। अंधड़ से फसलों को बचाने के लिए आस पास पर्याप्त मात्रा मे ऊंचे पेड़ पंक्ति में लगाये अथवा इसी तरह के उपाय करें।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!