कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नबलिक बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने तथा बार-बार दुष्कर्म जैसे अपराध को अंजाम देने वाले मध्यप्रदेश के आरोपी को भेजा गया जेल

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

नाबालिक लडकी से शादी कर लगातार दुष्कर्म करने वाले मध्यप्रदेश के आरोपी को भेजा गया जेल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  अभिषेक पल्लव के दिशा निर्देश में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्पेन्द्र बंधेल एंव श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव थाना स० लोहारा प्रभारी निरी०लालमन साव के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी चौकी रणवीरपुर के उप०निरी० श्री अजयकांत तिवारी के द्वारा चौकी रणवीरपुर व थाना स. लोहारा से टीम गठित कर गुमशुदा नबालिक अपहृता के पता साझी हेतू अप० जांच विवेचना पर रवाना हुये थे आरोपी द्वारा लगातार लोकेशन प्रयागराज, उत्तरप्रदेश, सिवनी कटनी, मध्यप्रदेश, बदला जा रहा था जिसे लगातार 04, 05 दिनो तक पिछा कर ग्राम गण्डई के बस स्टैण्ड पर बालिका के साथ आरोपी सहित धरदबोचा कर दस्तायाब किया गया जिसका चौकी रणवीरपुर मे अपराध क्रमांक 207/24 पंजीबद्ध कायम कर जांच विवेचना मे लिया गया था जो आरोपी के विरूद्ध नाबालिक लडकी को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा ले जाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने पर अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी मुकेश अडमाची पिता धरमू अडमाची उम्र 22 साल ग्राम बीसावाडा थाना डुडासिवनी जिला सिवनी म०प्र० को गिरफ्तार कर अप०क्र0 207/2024 धारा 137 (2)87,64(2) एम65 (1) बीएनएस, 06 पास्को एक्ट मान० न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यावाही में चौकी प्रभारी उपनिरी० अजयकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व मे चौकी रणवीरपुर व स० लोहारा पुलिस उपनिरी० अजयकांत तिवारी, सायबर सेल से सउनि चंद्रकांत तिवारी, आर० आकाश राजपूत प्र०आर० 394 लक्ष्मीनारायण अनंत, आर० क० 994 नंद कुमार साहू का विषेश योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!