छत्तीसगढ़

लालबहादुर नगर मे मुख्यमंत्रीभेट मुलाकात कार्यक्रम उमड़ा जन सैलाब

एक गरीब परिवार के दो पुत्र का गभ्भीर बिमारी का ईलाज कराने किया घोषणा

0 अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर 

छुरिया ;- राजनांदगांव जिला के लालबहादुर नगर मे आज दोपहर 1 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल जी का आगमन हुआ साई मंदीर दर्शन करने के बाद भेट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे स्वागत के क्रम मे सबसे पहले विधायक धनेश्वर साहू ,विधायक भूनेश्वर बधेल , विधायक छन्नी साहू, काफ्रेटीव बैक अध्यक्ष नवाज खान जिला काग्रेंस अध्यक्ष पदम कोठारी ने हार पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधे बात कर उनका शिकायत सुना एक ग्रामीण ने अपने परिवार के दो पुत्र के गभ्भीर बिमारी के बारे मे उसके जानकारी दिया महगे ईलाज के बारे मे विस्तार से मुख्यमंत्री जानकारी दिया उक्त ग्रामीण का समस्या को सुनते ही भाऊक हुए और तत्काल उन्होंने ने उन दोनो बच्चों के ईलाज मे जो भी खर्च आएगा उसका खर्च छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उठाए जाने का मंच मे घोषणा किया अनेक ग्रामीणो के समस्याओं सुना और मौके पर मौजूद दूर्ग संभाग कमिश्नर रामदेव कावरे आई जी मिना जिला कलेक्टर डोमन सिह एस पी प्रफुल्ल ठाकुर क़ो ग्रामीणो के समस्याओं का निराकरण करने का आदेश दिया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!