कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने नए सत्र में विद्यार्थियों के स्कूल प्रवेश, स्कूल की तैयारी और व्यवस्थाओं की समीक्षा की ,कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा, 16 जून 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने विद्यालय के नवीन सत्र प्रारम्भ होने के पूर्व विद्यार्थियों का स्कूल प्रवेश, स्कूल की तैयारी और व्यवस्था के संबंध में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, शैक्षिक समन्वयक, जिला मिशन समन्वयक सहित शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों के जीर्णोद्वार की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्य के लिए 17 करोड़ 08 लाख रूपए की स्वीकृती मिली है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता उपस्थित थे।

कलेक्टर महोबे ने कहा कि 26 जून से स्कूल का नया सत्र प्रारंभ होगा। इस दिन सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाए। जिसमे विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक प्रदान कर प्रवेश कराएं।प्रवेश उत्सव में गांव के गणमान्य नागरिक, शाला विकास समिति के सदस्य, पूर्व छात्र भी रहे। स्कूल की साफ सफाई, बैठक व्यवस्था, मध्यान भोजन असहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए। जहां बच्चे किसी कारण वश स्कूल नहीं आ रहे है ऐसे बच्चों का चिन्हांकन करे। उन बच्चों को स्कूल में लाने परिवार से काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र में स्थानीय बोली, पूर्व छात्रों को स्कूल में मिली सफलता के बारे में बताकर जागरूक करने की जरूरत है।

कलेक्टर महोबे ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षक विद्यार्थियों का मजबूत बुनियाद बनाता है और वही आगे चलकर देश की सेवा और अनेक कार्य करते है। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों के जीर्णोद्वार कार्य के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूल जीर्णोद्वार कार्य गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करते हुए तेजी लाएं और समय सीमा में पूरा करे। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्वामित्व लेते हुए जिम्मेदारी पूर्वक कार्यों का देखरेख करे। उन्होंने स्कूल का रंग रोगन कार्य गोबर पेंट से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के स्कूलों को मतदान केंद्र भी बनाया गया है। सभी स्कूलों में शौचालय, विद्युत की व्यवस्था, पेयजल, रैंप की सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने सभी स्कूलों के कार्यों का सत्यापन करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर महोबे ने कहा कि स्कूल की लाइब्रेरी और खेल सामग्री का उपयोग होना चाहिए। विद्यार्थियों को पुस्तक पढ़ने आदत में लाने के लिए योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि स्कूलों के मध्यान भोजन में स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित की जा रही उत्पाद का उपयोग करे। उन्होंने मध्यान भोजन सामाग्री सी मार्ट से खरीदने कहा। जिससे समूह के महिलाओं को लाभ भी मिल सके। इसके साथ ही मध्यान भोजन में मिलेट्स का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल अपराध और पाक्सो के संबंध में जागरूक करने के लिए स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलना चाहिए। ऐसे विद्यार्थी जो पात्र है लेकिन त्रुटि के कारण छात्रवृत्ति नही मिल रहा उसका चिन्हांकन कर लाभांवित करे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!