कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बूथ चलो अभियान के तहत कुंडा पहुँचे कुंडा ब्लॉक प्रभारी कन्हैया अग्रवाल ,29 जून 2023 से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बूथ चलो अभियान छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा में प्रारंभ किया गया 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पंडरिया :-क्रेडा सदस्य व कुंडा ब्लॉक् प्रभारी माननीय कन्हैया अग्रवाल जी पहुचे कुंडा व सोंढा सभी कांग्रेस पार्टी कुंडा के जोंन प्रभारी सेक्टर प्रभारी तथा बूथ अध्यक्षों कार्यकर्ताओ की ली समीक्षा बैठक ।

अग्रवाल् जी ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ मे जोश भरते हुवे कहा आने वाले चुनाव मे हर बूथ मे मेहनत कर कांग्रेस पार्टी का एक बार भी सरकार बनाना है ।

वही माननीय मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी के 51 योजनाएं के बारे मे बताते हुवे छत्तीसगढ़िया संस्कृति को जिस प्रकार उजागर किया व किसानो,भूमिहिन मजदूर परिवार ,युवा वर्ग, महिलाये, इन सभी के लिए जो कार्य कार्य योजनाएं बनाकर सभी वर्ग को लाभान्वित करने का काम किया है

उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अगम् दास अनंत, विजय पाण्डे, उत्तरा दिवाकर, चंद्रभान कोसले, आरती सुमन, रामखेलावन साहू, रोमी खनूजा, लक्ष्मण चंद्रवंशी, कौसल चंद्राकर, हरचरन सिंह, हरेंद्र चंद्राकर,रमाकांत शुक्ला,भरत साहू, दिलीप चंद्रवंशी, योगेश्वर चंद्राकर, प्रकाश चंद्रवंशी,मन्ने मानिकपुरी, रूपचंद , अमर नाथ पात्रे, सहित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण रहे उपस्थित,

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!