कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
अशोक लूनिया जी की योग्यता को देखते हुए छ. ग. राज्य उपभोक्ता आयोग में न्यायिक सदस्य के तौर पर चयन किया गया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
अशोक लूनिया जी आपने जज के रूप में म प्र में जज एवं छ ग लोक आयोग में विधिक सलाहकार के रूप में एवं बलरामपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश,बालोद फैमिली कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्य किया।अक्टूबर2021में सेवानिवृत्त हुए।इनकी योग्यता को देखते हुए छ ग राज्य उपभोक्ता आयोग में न्यायिक सदस्य के तौर पर जुलाई 2023 से चयन किया गया है। कवर्धा के गौरव को बढ़ाने के लिए नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य झा एवं मित्रगण आदित्य श्रीवास्तव,हफीज कुरैशी,प्रभाकर शुक्ला,एस पी गुप्ता,जी एल वर्मा,सुरेश श्रीवास्तव ने बधाई दी है।