मंत्री अकबर के प्रस्ताव पर प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने दो कार्यों की स्वीकृति प्रदान की
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर के प्रस्ताव तथा जिले के प्रभारी मंत्री टी. एस. सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने 10.47 लाख रुपये के दो कार्यों की स्वीकृति प्रदान की. कीर्तन शुक्ला निज सहायक विधायक कार्यालय कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत कायस्थ समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ₹10.00 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद कवर्धा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है तथा विकासखंड बोड़ला के ग्राम सरेखा मे ग्रामवासियों तथा शाला प्रबंधन की मांग पर शाला भवन के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार को हटाने के लिए 47000 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है. इस कार्य के लिए कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कवर्धा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है. दोनों कार्यों की स्वीकृति पर ग्रामवासियों तथा कायस्थ समाज के लोगों ने प्रभारी मंत्री श्री सिंहदेव तथा मंत्री मोहम्मद अकबर को हृदय से धन्यवाद दिया है.