कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक – 860/2023, धारा-376 (2) (N) भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में दिनांक – 08.12.2023 को थाना क्षेत्र की प्रार्थीया द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि राजेश धुर्वे से मेरा वर्ष 2019 से जान पहचान है। जो मुझसे कहता था की तुम मुझे अच्छी लगती हो, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ, तुमको अपनी पत्नि बनाकर रखूंगा, कहकर मेरे मना करने पर भी मेरे साथ जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया है। जब मै शादी करने को बोली, तो आज करूंगा, कल करूंगा, कहकर एक साल से घुमा रहा है। दिनांक- 20.11.23 को मै पुनः बोली कि तुम मेरे साथ शारीरिक शोषण करते आ रहे हो। अब शादी करने से इंकार कर रहे हो। तो कहने लगा कि तुम दूसरे समाज की हो, मैं दूसरे समाज का हूँ, मेरे घर वाले तुमको स्वीकार नहीं करेंगे जिस कारण मैं तुमसे शादी नहीं करना चाहता। तुमको जो करना है, कर लो कहकर चला गया। मेरे बार बार मनाने के बाद भी कहने लगा कि मैं तुमसे आज शादी करूंगा ना कल करूंगा कहकर शादी करने से इंकार कर रहा है। राजेश धुर्वे मुझे शादी का झांसा देकर मेरा शारीरिक शोषण किया है। मेरे मना करने के बाद भी मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध कमांक – 860/23 धारा 376 (2) (N) भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक  एम. बी. पटेल द्वारा थाने में टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश कर उचित वैधानिक कार्रवाई करने रवाना किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन लिया गया है। प्रकरण में अब तक की विवेचना से आरोपी राजेश धुर्वे पिता सहसराम धुर्वे उम्र 26 साल साकिन पालीगुडा थाना पिपरिया जिला कबीरयाम (छत्तीसगढ़) के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करने का साक्ष्य पाये जाने पर आज दिनांक – 09.12.2023 को आरोपी राजेश धुर्वे पिता सहसराम धुर्वे उम्र 26 साल साकिन पालीगुडा थाना पिपरिया जिला कबीरयाम (छत्तीसगढ़) को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  एम. बी. पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उप. निरीक्षक उमा उपाध्याय, आरक्षक गोपाल ठाकुर, लक्ष्मण राजपूत का सराहनी भूमिका रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!