कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

थाना चिल्पी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही..3 व्यक्तियों से नगद 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रू. एवं एक मारुती एस कास कार जप्त..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनींदगाँव  दीपक कुमार झों के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक  राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल चिल्पी  सतीश धुर्वे के दिशा-निर्देश में बार्डर पर अवैध तस्करों एवं अन्य अपराधिक गतिविधीयों पर लगातार प्रभाची कार्यवाही करने निर्देषित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी  उमाशंकर राठौर के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्पी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों का लगातार सघन चेकिंग किया जा रहा है आज दिनाक-11/10/2024 को चेकिंग के दौरान प्रातः करीबन 09:30 बजे मण्डला तरफ से एक नीला रंग का मारुजि एस कास कार क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 आया जिसे रोका गया उसमें 03 लोग बैठे थे जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम-01. गगन जैन पिता स्व. गिरीश जैन उम्र 33 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र. 02. अमन जैन पिता स्व. गिरीश जैन उम्र 30 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र., 03. नवीन ठाकुर पिता ताराचंद्र ठाकुर उम्र 25 साल सा. हेजा नगर थाना महराजपुर जिला-मण्डला म.प्र., बताये वाहन को चेक करने पर पीछे कार की डिग्गी में अलग-अलग थैलियों में 500-500 सौ रूपये के गड्डी भारी मात्रा में नगदी रकम मिला। उक्त वाहन क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 एवं वाहन में बैठे 03 व्यक्तियों को थाना परिसर लाकर उक्त वाहन में रखे नोटों से भरे थैलियों को निकालकर नॉट गिनने वाले मशीन मंगवाकर नोटों का गिनती किया गया। गिनती करने पर 500-500 सौ रूपये के 455 गड्डीयों प्रत्येक गड्डी में 500 रू. के 100 नग नोट प्रत्येक गड्डी में 50 हजार रू. की राशि है जुमला नोट की संख्या 45500 हजार नग नोट जुमला राशि कुल 2,27,50000/ रूपये (अक्षरी दो करोड़ सत्ताईस लाख पचास हजार रूपये) एवं एस काम कार क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 कीमती 400000 रू. कुल जुमला 2,31,50000 रू.को जप्त किया गया संदेहियो से उक्त रकम के संबंध मे पुछताछ करने पर रायपुर में प्रापर्टी खरीदने के नाम पर लेजाना बताये एवं जप्त रकम के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जिस पर थाना चिल्फी मे उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है। एवं अग्रीम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सूचना दिया गया है।

उक्त प्रकरण में चिल्पी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर हमराह उप निरी. राजेश्वर सिंह ठाकुर, आर. क्रमांक जितेन्द्र चंद्रवंशी, अमन वाहने,, आशु तिवारी, पंकज यादव, संतोष साहू, अजय चंद्रवंशी, पप्पु पनागर, सुभाष चंद्र सोनकर का सरायहनीय योगदान रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!