कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

शासकीय राशन दुकान संचालकों में मची हड़कंप.. विभागीय आदेश किया जारी.. सरकार द्वारा जारी बारदाना राशि का प्राप्ति के बाद भी भुगतान राशन दुकानदार को 4 साल से नहीं करायें और वर्तमान में 100% बारदाना जमा करने कडा फरमान किया जारी दुकानदार में हड़कंप सामूहिक इस्तीफा का हो सकता है निर्णय.. शासकीय राशन दुकान के विक्रेता संघ ने लगाया आरोप…100 से उपर दुकानदार को आज नोटिस जारी किया गया

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा -: शासकीय राशन दुकान संचालकों में मची है हड़कंप कबीरधाम जिला में 100% बारदाना जमा कराने में जिला प्रशासन कडाई बरत रही है राशन दुकान संचालकों पर प्रशासन की ओर से नोटिस पर नोटिस दुकानदार के नाम जारी कर 24 घंटा में 100% बारदाना जमा करने कडा फरमान जारी किया गया है और प्रशासन का कहना है 100% बारदाना जमा नहीं करने वाले राशन दुकानदार पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगा कर पुलिस कार्यवाही का निर्देश जिला प्रशासन जारी करा दिया है!

जबकी जिले का राशन दुकानदार का मानें तो 2020,21,22,23,का बारदाना लक्ष्य के अनुरूप शासन इसी तरह जमा तो कराया है पर सरकार द्वारा जमा बारदाना का राशि प्रदान करने के बाद भी अब तक जमा करने वाले राशन दुकानदार को भुगतान नहीं कराया जबकी भुगतान कराने जिला प्रशासन को बार बार लिखित मौखिक आवेदन निवेदन दुकानदार किये है यहा तक 1अक्टुबर 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे तब राज्य सरकार के निर्देश पर संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम ने एक माह के भीतर भुगतान कराने के आश्वासन पर हड़ताल वापिस करायें थे और सभी जिला प्रशासन को पत्र जारी कर निर्देश भी किया है दुकानदार को बारदाना का राशि भुगतान करायें पर जिला प्रशासन इस ओर तो कोई ध्यान नहीं दिया है पर कड़ा फरमान जारी कर दिया है 100% बारदाना जमा करें अन्यथा जेल जाने और 50रुपया प्रति नंग के हिसाब से राशि जमा करने का आदेश दिया है और पंडरिया विकास खण्ड के 149 दुकान में से 100 दुकानदार को नोटिस आज शाम को जारी कर एक दिवस के भीतर में जवाब मांगा है और कडी कार्यवाही के लिए चेता दिया है जबकी 50% प्रतिशत बारदाना कटा फटा हालत में राशन दुकान में भंडारण होता है और अप्रेल से सितंबर तक दुकानदार बारदाना उठाने बार बार विभाग को सूचना देते रहे पर बारदाना उठाया नहीं गया सभी स्थानों में सुरक्षित बारदाना महिनों सम्हाल कर रखने लायक राशन दुकान में जगह नहीं है पर भी अनेक दुकानदार बारदाना को जमा करा चुके हैं अनेक दुकानदार 60% से उपर बारदाना जमा कर चुके हैं बाऊजुद 100% बारदाना जमा करने हिटलर रुख जिला प्रशासन दुकानदारों के प्रति रुख अपनायें हुए हैं इस हालात में जिला भर के राशन दुकानदार भारी आक्रोश में है और 2 दिसम्बर को बैठक बुलायें है और सामोहिक इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं और क्षेत्र के विधायक भावना बोहरा एवं मंत्री विजय शर्मा से भी मिल कर सामूहिक इस्तीफा देने का सहमति जताई बनाई जायेगी एवं आगे लडाई अन्य तरीके की लड़ी जायेंगी !

 

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!