पोड़ी के हनुमत गार्डन में उपमुख्यमंत्रीविजयशर्मा के निधि से 6.30 लाख की लागत से लग रहा हाई मास्ट लाइट, रोशनी से जगमगाएगा गार्डन,जयराम साहू

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पोड़ी: ग्राम पंचायत पोड़ी के आकर्षण का केंद्र हनुमत गार्डन अब उपमुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा के प्रयासों से रोशनी से जगमगाने वाला है। 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा उद्घाटित हनुमत गार्डन में वर्षों से लाइट खराब होने के कारण अंधेरा छाया रहता था। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, सांसद प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम साहू ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से गार्डन को रोशन करने की मांग की थी।
इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की निधि से 6.30 लाख रुपये की लागत से हाई मास्ट लाइट लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई। अब गार्डन के बीचों-बीच हाई मास्ट लाइट लगने से गार्डन और आस-पास के बस स्टैंड क्षेत्र में रोशनी छा जाएगी। इससे गार्डन का आकर्षण और बढ़ेगा, और लोग अब रात के समय भी गार्डन में घूम-फिर सकेंगे। बच्चों के खेलने के लिए भी यह एक अच्छी सुविधा होगी।
सांसद प्रतिनिधि जयराम साहू ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद किया और बताया कि जल्द ही उपमुख्यमंत्री खुद विद्युत संचालित हाई मास्ट लाइट का बटन दबाकर पोड़ी गार्डन को रोशन करेंगे।