कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिला पंचायत क्षेत्र 03 में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रामकुमार भट्ट का जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों से मिला भारी समर्थन

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। शनिवार को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रामकुमार भट्ट ने अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों और बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। रामकुमार भट्ट के इस अभियान को क्षेत्रवासियों से भारी समर्थन मिला।

रामकुमार भट्ट ने अपने अभियान की शुरुआत मंझोली, कोयलारी कांपा, कुम्ही, धोबघट्टी, सुरजपुरा कला और तिलईभाट से की। हर गांव में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुना और चुनावी एजेंडे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने क्षेत्र के विकास और ग्रामीणों की बेहतरी के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। ग्रामीणों ने उनके कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हें भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया।

रामकुमार भट्ट ने कहा, “मैं इस क्षेत्र की हर समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। ग्रामीणों का आशीर्वाद और समर्थन मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है।” उनके इस अभियान से साफ जाहिर हो रहा है कि क्षेत्र में उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

रविवार को रामकुमार भट्ट का जनसंपर्क अभियान ओडाडबरी, कुंडा, खैरातुलसी, बिपतपुर, और भरेवा में जारी रहेगा। आज जनसंपर्क के दौरान रामकुमार भट्ट ने ग्राम कुण्डा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों से जीत का समर्थन मांगा। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिसमें मण्डल अध्यक्ष कुण्डा बालमुकुंद चंद्रवंशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप साहू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, ओबीसी मण्डल अध्यक्ष ध्वजाराम चंद्राकर, पूर्व पंच फेकूराम साहू, प्रताप सेन साहेब, लाल सोनवानी, रमन खनूजा, सूरज यादव, राजू पाण्डेय, कुशवा चौहान समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

चुनावी रणनीति के तहत रामकुमार भट्ट का जनसंपर्क अभियान आगामी दिनों में और तेज होगा, और क्षेत्रवासियों का उन पर विश्वास उनकी जीत की संभावनाओं को मजबूत कर रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!