प्रत्येक घरो तक शुद्व पेयजल पहुंचाना पहली प्राथमिकता-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी.. फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा-नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने अध्यक्ष बनने के बाद से लगातार सुबह-शाम शहर का निरीक्षण कर आवश्यक गतिविधियों से रूबरू हो रहे है उन्होनें शहर की प्रत्येक घरो तक शुद्व पेयजल पहुंचे, इसके लिए अभी से प्रयास करने में जुट गये है उन्होनें गर्मी के समय में होने वाले परेशानियों को ध्यान रखकर आज दोपहर फिल्टर प्लांट निरीक्षण करने पहुंचे। साथ ही वहां आवश्यक सुविधाओं की बेहतर करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
नगरवासियों को साफ व शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरोधा जल आवर्धन योजनांतर्गत निर्मित फिल्टर प्लांट का नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने पार्षद टीम व अधिकारी-कर्मचारी के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें वहां उपस्थित कर्मचारियों व चौकीदार से वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर कर्तव्य के प्रति सजग रहने को कहा। उन्होनें कार्यरत कर्मचारियों की सरल अंदाज में तारीफ किया साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया। फिल्टर प्लांटर निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने कहा कि नगरवासियों को साफ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना नगर पालिका का प्रथम कर्तव्य है। सरोधा बांध के पानी को फिल्टर करने व उसके शुद्विकरण की पूरे प्रक्रिया महत्तवपूर्ण है इसे प्राथमिकता में लेते हुए सावधानीपूर्वक फिल्टर करें। उन्होनें प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों से कवर्धा शहर में समयानुसार होने वाले पानी सप्लाई की जानकारी ली और प्लांट में पानी शुद्विकरण के लिए उपयोग में लाये जाने वाले एलम, ब्लीचिंग पावडर की स्टॉक भरपूर मात्रा में रखने अधिकारियांे को निर्देशित किया। ग्रीष्मकालीन में कवर्धा शहर के नागरिकों को पानी के लिए असुविधा ना हो इसका पूर्ण ध्यान रखना सुनिश्चित करें।
नपाध्यक्ष ने सुविधाओं के लिए प्राक्कलन तैयार करने निर्देश
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने सरोधा जल आवर्धन योजनांतर्गत निर्मित फिल्टर प्लांट के चारो ओर घुम-घुमकर पेयजल फिल्टर करने की प्रक्रिया के बारे में पूछा तथा संचालन समय के बारे में अवगत हुए। उन्होनें बिना अनुमति के किसी भी बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न करने की हिदायत दी। उन्होनें फिल्टर प्लांट में रेलिंग कार्य, तार फेंसिंग कार्य, मरम्मत-संधारण कार्य व अन्य आवश्यकतानुसार फिल्टर प्लांट में सुविधाओं का विस्तार हेतु प्राक्कलन तैयार करने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के साथ पार्षद दुर्गेश अवस्थी, अजय ठाकुर, अनिल साहू, राजा टाटिया, मुख्य पालिका अधिकारी रोहित साहू, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उप अभियंता विरेन्द्र नवघरे, जल प्रदाय प्रभारी चंद्रिका सिंह ठाकुर उपस्थित थे।