कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आम आदमी पार्टी ने की छत्तीसगढ पे अपनी प्रेस वार्ता ,छत्तीसगढ़ में विकास और आम आदमी को राहत पहुंचाने की बात की

शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और विकास रहे प्रमुख मुद्दे

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

 

प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ने कहा की

दिल्ली में केजरीवाल की आप सरकार ने आज पूरी दिल्ली में सिर्फ उसाल में बहुत से कार्य किए फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं मुफ्त बिजली (सीमित) और बिजली के भाव बिलकुल बड़े नहीं और मुफ्त पानी भी दे रही है और स्वास्थ्य जांच और दवाई मुफ्त दे रही है लेकिन छत्तीसगढ़ मे सब अब भी कोसो दूर है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे और तोकलुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते है और कल से वोट लेने तक ही सीमित है।

संजीव झा ने कहा कि जनता समझ गई है की उन्हें कांग्रेस और भाजपा सिर्फ छल रही है और आम आदमी पार्टी अब ये जनता के साथ छत ज्यादा नही होने देंगे। हम प्रदेश वासियों के साथ और सहयोग के लिए भी जनता के पास जा रहे है और ईमानदार राजनीति की अलख जलाकर लगातार सहयोग मांगेगे। जनता के वोट का सही मान रख बदलो छत्तीसगढ़ 2023 अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

दिल्ली में आप विधायक व उत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा के निर्देशानुसार राज्य में सांगठनिक ढांचा तैयार हो चुका है। प्रदेश के लगभग बीस हजार गांवों में आम आदमी पार्टी अपने यूनिटों में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है जो आने वाले दिनों में पूरी कर ली जायेगी। इसके साथ ही पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा हर घर तक पहुंचेगी।

 

पार्टी ने ग्राम संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के लगभग 20 हजार गांवों में अपना सांगठनिक ढांचा तैयार कर लेने के लिए संकल्पित है और करीब 5लाख से अधिक नए सदस्य बनाए गए हैं। इस तरह लगभग सभी गांवों तक आम आदमी पार्टी की पैठ बन गई है। इतना ही नहीं, सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षकों ने अपने सतत प्रयास और नियोजित क्रियात्मक शैली से अभियान चलाकर प्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन को क्रियाशील और धारदार बनाया है।

 

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन 2023 की तैयारी अब मजबूती से चल रही है। इसी के अंतर्गत छ.ग. प्रभारी संजीव झा का 8 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम है जिसके पहले चरण में साउथ जोन में भव्य रेली, कार्यकर्ता सम्मेलन, न्यू जॉइनिंग व प्रेस वार्ता करेंगे।

 

कार्यक्रम इस प्रकार है :

1. दिनांक 17 जनवरी

जिला कबीरधाम व खेरागढ़ सम्मिलित विधानसभा- कवर्धा, पंडरिया, खेरागढ़ “कार्यक्रम स्थल- कवर्धा

2. जिला राजनंदगांव-

सम्मिलित विधानसभा

राजनादगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, जी कार्यक्रम स्थल राजनांदगांव

3. दिनांक 19 जनवरी

जिला संजारी बालोद व मानपुर मोहला सम्मिलित विधानसभा बालोद, गुण्डरदेही, डोडीलोहारा, मानपुर मोहला 

कार्यक्रम स्थल बालोद

4. दिनांक 20 जनवरी-

जिला कांकेर सम्मिलित विधानसभा-

ककिर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ कार्यक्रम स्थल कॉकर

5. दिनांक 21 जनवरी

जिला कोंडागांव व नारायणपुर सम्मिलित विधानसभा कोडागांव, नारायणपुर, केशकाल

कार्यक्रम स्थल कोंडागांव

6. दिनांक 22 जनवरी

जिला जगदलपुर 

सम्मिलित विधानसभा जगदलपुर, चित्रकोट बस्तर कार्यक्रम स्थल जगदलपुर

7. दिनांक 23 जनवरी

जिला दंतेवाडा, बीजापुर व सुकमा सम्मिलित विधानसभा

बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोटा • कार्यक्रम स्थल • बीजापुर

सभी विधानसभा में तिथि निर्धारित की जा चुकी है। कवर्धा कार्यक्रम में राजमहल लोहारा की रानी साहिबा आकांक्षा सिंह ने कहा की मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है जो देश तरक्की के नित नए सोपान तय करता है। इसके विपरीत जो परिवार और समाज असंगठित होता है वहां आए दिन किसी न किसी बात पर कलह होती रहती है जिससे वहां हमेशा अशांति का माहौल बना रखता है आकांशा सिंह के आम आदमी पार्टी में आने के बाद, पार्टी कवर्धा जिला में बहुत मजबूत हो चुकी है, कवर्धा विधानसभा में निरंतर हो रहे सदस्यता अभियान से ये बात साफ है कि रानी आकांशा सिंह के नेतृत्व वाले आम आदमी पार्टी को कवर्धा विधानसभा की जनता स्वीकार कर रही है जो आगामी चुनाव के लिए एक बड़ा संदेश भी दे रही है। जो की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है । रानी साहिबा ने चर्चा के दौरान कहा की कांग्रेस की सरकार जनता के साथ छल कर रही है विकास के कार्यों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी दिखाने में लगी हुई है। बरोजगार युवाओं की बेरोजगारी भत्ता का सिर्फ लालच दिया गया, किसानों को छल किया गया, शराब बंदी विकास की उन्हें कोई चिंता नहीं है अपने घोषणा पत्र तक के वादे सरकार भूल चुकी है।। ग्रमीण क्षेत्रों की सड़कों को बदत्तर स्थिति, स्वस्थ सुविधाओं की कमी, बढ़ते महिला अपराध प्रदेश की सुरक्षा की इन्हें कोई चिंता नहीं इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष यशवंत कुमार, सुखनंदन पूर्वे, संतोष हठीले, हिमांशु महोबे, दिलीप सोनी और कवर्धा एवम पंडरिया विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!