कबीरधाम (कवर्धा)

पंडरिया पशु चिकित्सालय के सामने इलाज के अभाव मे बेज़ुबाँ बछड़े ने तोड़ा दम ।

Editor In Chief
डॉ मिर्ज़ा कवर्धा

आज फिर गौ माता सड़क दुर्घटना और पशुविभाग की लापरवाही के चलते बेज़ुबाँ हास्पिटल के सामने ही दम तोड़ दिया l घटना पशु हास्पिटल के पास की हैं और बछड़ा हास्पिटल के सामने कई घंटों तक तड़पता रहा हैं और पशु विभाग के डाँक्टर को सूचना भी दिया गया लेकिन डाँक्टर के अनूपस्थिति और ड्यूटी मे लापरवाही का शिकार बेज़ुबाँ जानवर हों रहे हैं l यहा के इंचार्ज vs डाँक्टर लांझेकर हैं जो पहले भी अपने कार्य के प्रति लापरवाही के चलते सुर्खियों पर रहते हैं इनके लापरवाही के चलते इलाज के अभाव मे इसी प्रकार बेज़ुबाँ पशुओं की मृत्यु दर बढ़ रही हैं आज इन्हें सूचना देने के बाद भी समय पर बछड़े का इलाज नहीं हुवा और बछड़ा तड़प तड़प कर मर गया ऐसी घटना कई बार हों चुकी हैं और हास्पिटल के ही बाहर बेज़ुबाँ मवेशी इलाज के अभाव मे मर जाए पशु विभाग के कार्यशैली पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाती हैं वहीं सरकार मोबाइल यूनिट एंबुलेंस संचालित कर गाँव गाँव पशु उपचार का प्लान बना रही हैं पर यहा हास्पिटल के सामने ही इलाज के अभाव मे पशु की मौत समझ से परे हैं l ऐसे पशु विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों पर उचित कार्यवाही होनी चाहियॆ l

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!