विविध
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा राज्य उत्सव में आए हुए मेहमानों को नगरपालिका सरोधा डेम की उपलब्धिया बताते हुए।

सीएमओ नगरपालिका कवर्धा श्री नरेश वर्मा जी पी जी कालेज ग्राउंड कवर्धा मे राज्य उत्सव के मौके पर नगर पालिका द्वारा सरोधा डेम का डेमो स्टाल मे प्रदर्शन के लिए रखा गया है उक्त डेमो का सीएमओ वर्मा जी द्वारा छुरिया से पहुंचे देशबन्धु डिएनन्यूज कटघरा न्यूज के रिपोर्टर व चिचोला मुश्लिम जमात के सदर को जाफर भाई को अवलोकन कराकर डेम से पानी बैगर बिजली के पानी फिल्टर होकर पानी टंकी मे कैसे जाता है बताते हुए।