कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
रामचुवा राम-जानकी मंदिर समिति में सभी श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल के लिए पानी फिल्टर कि व्यवस्था

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज रामचुवा राम-जानकी मंदिर समिति में सभी श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल के लिए पानी फिल्टर कि व्यवस्था स्व राकेश शर्मा जी पुर्व जनपद पंचायत बोड़ला के उपाध्यक्ष के स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सुनीता शर्मा जी अपने सभी परिवार के साथ आज रामचुवा राम जानकी मंदिर समिति को पानी फिल्टर समर्पित किया इस समय समिति के अध्यक्ष लोकचंद साहू सचिव वंताराम साहू उपाध्यक्ष हरिराम साहू भोरमदेव मंडल के मंडल अध्यक्ष गुलाब साहू सातों राज के मंत्री भागवत साहु समिति के सदस्य सतराम साहू रमभन साहू लेखराम साहू रोशन साहू कौशल साहू अलख साहू अजय कौशिक सहित सभी उपस्थित रहे।