नगर पंचायत अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर आखरी दाव भ्रम फैलाने का खेल? ,11 पार्षदो मे 2 को टोड़ने का दावा। फर्जी?
छुरिया से अकिल मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- नगर पंचायत अध्यक्ष पर दो माह पहले 11 पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया जानकारी है नगर अध्यक्ष द्वारा इस बीच स्थानीय विधायक से लेकर ब्लॉक संगठन से जाकर नगर अध्यक्ष कुर्सी बचाने सहयोग नहीं माँगा गया खबर है अब जब ता ,3 जुलाई मतदान के लिएअधिसूचना जारी हो गया है तब बताया जा रहा है अध्यक्ष द्वारा मोबाईल व मेसेज से नेताओं से सहयोग करने कहा जा रहा है जो महज खानापूर्ति का गेम है ,सत्ता दल से नगर अध्यक्ष छुरिया का पद जो वर्तमान मे काग्रेंस के हाथो से साफ जाते नजर आ रहा है वरिष्ठ काग्रेस जनो का आरोप है इसके लिए सिर्फ नगर अध्यक्ष जिम्मेदार है, उन्होंने इस पद मे रहते हुए खुब मनमानी किया है कभी पार्टी व संगठन को महत्त्व नहीं दिया वहीं आम चर्चा है नगर अध्यक्ष व उनके बचे एक समर्थक पार्षद द्वारा अतीमं दाव बागी व निर्दालीय पार्षदो के बीच भ्रम पैदा करने का कोशिश किया जा रहा जो महज दिखावा सूत्रो से पुख्ता खबर है 12 पार्षद इनके किसी भी भ्रम दबाव व प्रलोभन मे नही आने वाले है, अगर पार्षद नहीं टूटे त़ो ता.3 जुलाई सत्ता दल के काला दिवस रहेगा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा