कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा : बोड़ला बावापथरा का स्कूल हुआ पुरा जर्जर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं, स्वीपर नहीं होने से बच्चे साफ सफाई करते दिखे

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

 

जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बावापथरा का स्कूल हुआ पुरी तरीके से जर्जर हो गई है बता दे की जैसे ही पता चला की बावापथरा स्कूल ,जर्जर हो गई हैं और सभी बच्चो को एक ही कक्षा में बैठाया जा रहा हैं तो हमारी टिम Today News24 नेटवर्क छत्तीसगढ़, बावापथरा पहुंची और वहां हमने देखा की स्कूल की सकू5 पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और पहली से लेकर 5 वी तक के बच्चे एक कक्षा में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है और स्कूल में स्वीपर, चपरासी भी नहीं हैं और वहां के छोटे छोटे बच्चे साफ सफाई करते नजर आये। वहीं स्कूल की बात करें तो स्कूल पुरी तरीके से जर्जर हो गई हैं और बावापथरा स्कूल हेडमास्टर तीज राम तिलगाम ने बताया कि प्रशासन को कई बार जर्जर स्कूल भवन के बारे में सूचना दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है हेडमास्टर ने आगे बताया कि

पब्लिक एप के पत्रकार जीवन यादव के द्वारा समाचार लगाया गया था दिसके बाद प्रशासन की ओर से जांच का निर्देश आया था लेकिन ओ भी नही अभी तक नही पहुंच पाए है ।जांच में सिर्फ सरपंच सचिव आये थे जो स्कूल छत के उपर त्रिपाल देकर बड़ा बड़ा पत्थर डाल कर चला गया है जिससे पानी छत से निचे न टपके । वहीं एक ओर स्कूल में बहुत से कमीया देखने को मिला । और हेडमास्टर , शिक्षक और बच्चो की मांग हैं की नया स्कूल भवन बनाया जाये । अब ये देखते हैं की अधिकारी कर्मचारी आगे क्या करते हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!