कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पुलिस कार्यवाही पर एकजुट हुए पत्रकार,किया निंदा प्रस्ताव पास

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा -: आज जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के आहवान पर आवश्यक बैठक 2 बजे सभा हाल में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने चिंता जताई लगातार कबीरधाम जिला में पत्रकारों के साथ पुलिस दुर्भावना से ग्रस्त होकर कार्यवाही करते हुए झुठे मामला में फंसाने का अभियान चलाया है!चुकी पुलिस के रहते जिला के अनेक स्थानों पर जुआ,अवैध शराब चोरी डकैती के अलावा नशीलें वस्तु की भारी तस्करी की खबर पत्रकार अपने समाचार में प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर रहे हैं इसलिए पुलिस पुर्वाग्रह से ग्रसित होकर पत्रकारों को गंभीर मामलों में फंसाने का लगातार जिला के विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया जा रहा है ! इस संबंध में आज के बैठक में कबीरधाम जिला के पत्रकारों ने जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के अध्यक्षता में निर्णय लेते हुए जिला कप्तान से मिल कर सिघ्र विरोध दर्ज कराया जायेगा ! आवश्यक होने पर पुलिस मुख्यालय रायपुर जाकर डीजी से मिल कर कबीरधाम पुलिस के गतिविधि पर भी शिकायत दर्ज कराई जायेगी!जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने पत्रकारों से मिल कर जाना हाल ही में पत्रकार एवं पत्रकार के परिवार के शिकायत पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की है पर पत्रकार के खिलाफ हुई प्रायोजित शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर पत्रकार को जेल भेज दिया गया है जबकी घटना के संबंध में जारी आडियो विडियो एवं पिडित पत्रकार से जेल में मिलकर बात करने से पता चलता है पत्रकार के खिलाफ झुठी व प्रायोजित मामला दर्ज किया गया है इसकी घोर निंदा किया गया है!साथ ही जिला के पत्रकारों को भी अपिल किया है पत्रकारों के संबंध में खबर प्रकाशन करने से पहले समाचार की सत्यता एवं पत्रकार हितों पर ख्याल रख कर समाचार प्रकाशित अपने खबरों में स्थान दें पत्रकार क्योंकि एक दूसरे के खिलाफ पत्रकार आपस में उलझे रहेंगे उसका लाभ भी पत्रकारों के खिलाफ प्रायोजित मामला को बल मिलता है और पत्रकार ये ना भुले मामला किसी भी पत्रकार के खिलाफ ये अवसरवादी बना सकते हैं!इस पर जिला प्रेस क्लब कवर्धा के सभी पत्रकारों को फटकारते हुए जिला अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा है कलम हमारे हाथ में है इन जैसे भृष्ट्र अफसरसाही पर अभियान जिला प्रेस अब चला कर कारनामा उजागर किया जायेगा जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्य अपने समाचार प्रकाशन में जिला प्रेस का खबर भी विशेष महत्व दें कर खबर प्रकाशित करायें!आज के बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव निर्मल सलूजा जिला अध्यक्ष अभिताभ नामदेव जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा जिला महासचिव डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर सचिव विजय धृतलहरे कवर्धा शहर अध्यक्ष डॉ मिर्जा बृजेश गुप्ता आदिल खान पप्पू ठाकुर श्याम टंडन आदिल खान रसिद खांन जल्लूसाहू जीवन साहू सुर्या गुप्ता रियाज अतारी मुकेश माहिले अजय जांगड़े अंकिता शर्मा मेघा यादव सुनिल आनंद मो जावेद खान शेख समीमुतदीन अमरजीत सिंह राजेश कुमार सुनील गजेन्द्र कश्यप सुरेश गुप्ता के अलावा बडी संख्या में पत्रकार शामिल हुए !

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!