बिजली की कटौती और अधिक बिजली बिल से बोड़ला ब्लॉकवासी परेशान जोगी कांग्रेस ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन ,बिजली न मिलने से किसानों का फसल बर्बाद होने की कगार पर – सुनील केशरवानी
बिजली बिल हाफ नही बल्कि बिजली ही साफ हो गया है - सुनील केशरवानी

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बिजली की कटौती और अधिक बिजली बिल से बोड़ला ब्लॉकवासी परेशान है इस विषय के सम्बंध में जोगी कांग्रेस ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से बिजली बिल के बढ़े दाम मिल रहे है ,बिजली बिल हाफ का वादा था लेकिन बिजली ही साफ हो गया है । नगर बोड़ला ही नही ब्लॉक के पूरे गांव गांव में बिजली की कटौती हर घण्टे में की जा रही है । किसान अपने खेती को लेकर परेशान है ,बारिश हो नही रहा है और ये बिजली विभाग बिजली की कटौती कर रहा है । बरसात का समय है जंगल क्षेत्र में जहरीली सर्प बिछु ,जीव जंतु का भय बना रहता है । जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ने कहा कि अधिक बिजली बिल लगातार विभाग के द्वारा भेजा जा रहा है आम दिहाड़ी मजदूर ,गरीब लोग बिजली बिल पटाने में अक्षम है । यदि आने वाले दिनों में हालात नही सुधरी तो जोगी कांग्रेस द्वारा शीघ्र ही जिला विधुत विभाग का घेराव किया जावेगा । इस दरमियान दलीचंद ,जेडी मानिकपुरी ,दिनेश झारिया ,शिव चंद्रवंशी ,नारायण साहू ,वचनदास ,अनिल निर्मलकर ,सौरभ ,नेतराम ,अब्बास ,धर्मेंद्र कश्यप ,सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।