कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हाजी शमीम खान गोरी साहब को राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग में छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष पद से सम्मानित..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

 मुस्लिम समाज कवर्धा के पूर्व मुतवल्ली हाजी शमीम खान गोरी साहब आदर्श नगर कवर्धा को दिल्ली के संविधान क्लब स्पीकर हाल में “राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग”(भारत सरकार) के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से नवाजा गया साथ ही फ़िल्म एक्टर शाहबाज़ खान के कर कमलों से सम्मननीय किया गया । इस उपलब्धि के लिए मुस्लिम समाज के वर्तमान मुतवल्ली हनीफ़ अंजुम खान व अफ़ज़ल खान , जुनेद हिंगोरा , अफ़रोज़ खान,राजिक खान, तौसीफ खान , , इकराम खान, फिरदौस खान ,सोहराब चौहान, आसिफ खान ,हामिद खान , हाजी सलीम हिंगोरा ,हाजी करीम हिंगोरा साहब सहित समाज के समस्त वरिष्ठ जनों ने खुशी जाहिर करते हुए शमीम खान साहब को मुबारक़बाद पेश की।

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग का मुख्य उद्देश्य पीड़ित प्रताड़ित एवं असमर्थ असहाय लोगों का सहयोग करना संबंधित मामले की कानूनी जानकारी देकर कार्यवाही करवाना । यह देश के सभी विभागों के संबंध में लागू रहेगा । जन मानस तक सामान्य जीवन में उपयोग होने वाले कानूनों की जानकारी देना है ।सहयोग के लिए ब्लाक जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर कमेटी गठित कर उक्त कार्य को संपादित किया जाएगा।आयोग का विधिवत सुप्रीम कोर्ट के वकीलों एवं न्यायाधीशों द्वारा बॉयलाज बनाया गया है ।यह आयोग उत्तर प्रदेश सरकार से पंजीकृत है एवं भारत सरकार से अनुमोदित है ।

राष्ट्रीय विधिक अन्वेषण आयोग (एनएलआईसी) भारतीय संवैधानिक नियमावली के तहत काम करता है. यह समाज के कमज़ोर वर्गों को मुफ़्त कानूनी सेवाएं देता है और विवादों को सुलझाने के लिए काम करता है. इसके अलावा, यह जन सुनवाई के ज़रिए निष्पक्ष न्याय प्रणाली का आयोजन भी करता है.

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!